Shraddh Nirnay Shraddha Decision
Original price was: ₹300.00.₹224.00Current price is: ₹224.00.
वेदतत्त्व-प्रकाश के गत तीन भागों के समान इसमें भी अर्थसहित और निर्णय के साथ अनेक मन्त्र दिये गये हैं। इसमें भी पितृयज्ञ के निर्णय के साथ-साथ अनेकानेक निर्णय सन्निवेशित किये गये हैं। श्राद्ध या पितृयज्ञ एक बड़ा गम्भीर और विचारणीय विषय है, इस विषय पर अब तक अनेक विचार हो चुके हैं, आर्यसमाज और धर्मसभा के उत्सवों पर प्रायः यही शास्त्रार्थ तथा व्याख्यान का विषय रहता है, इस पर अब तक अनेक पुस्तकें बन चुकी हैं, जिनमें युक्ति और प्रमाणों द्वारा विचार किया गया है, परन्तु एतद्विषयक विवादास्पद वेदमन्त्रों पर अन्वेषणापूर्वक जैसा विचार होना चाहिये था, अब तक नहीं हुआ। इस विषय में वेद, ब्राह्मण, सूत्र और स्मृति आदि ग्रन्थों में जो लेख मिलते हैं उनको ठीक-ठीक सङ्गति किसी पुस्तक में नहीं की गई थी, इस अभाव को दूर करने के लिये मैंने यह ग्रन्थ रचा है। इस में इस विषय की यथासम्भव कोई बात नहीं छूटने पाई, यदि यह ग्रन्थ विचारशील पाठकों को पसन्द आया तो इसका दूसरा भाग भी उनकी सेवा में प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें कि इस विषय के अन्यान्य मन्त्र और प्रमाण (जो इसमें देने से रह गये हैं) सन्निवेशित किये जायेंगे। आशा है कि इसे ध्यानपूर्वक पढ़कर पाठक महोदय मेरे परिश्रम को सफल करेंगे।
Additional information
| Weight | 334 g |
|---|---|
| Dimensions | 20 × 15 × 2 cm |
Only logged in customers who have purchased this product may leave a review.




Reviews
There are no reviews yet.